
राज्य बैठक में प्रदेश टीम को मिला सर्वसम्मति से कार्यकाल विस्तार
ऊना/सुशील पंडित: हिमाचल प्रदेश व्यापार मंडल की राज्य स्तरीय अहम बैठक में प्रदेश भर से आए व्यापारी नेताओं ने सर्वसम्मति से प्रदेश व्यापार मंडल का अध्यक्ष सोमेश शर्मा को निर्वाचित किया है। सर्वसमिति से बैठक के दौरान प्रस्ताव पारित कर सोमेश शर्मा की अध्यक्षता में कार्य कर रही कार्यकारणी को आगामी वर्षों के लिए विस्तार दे दिया गया है। वहीं राज्य अध्यक्ष सोमेश शर्मा को कार्यकारिणी में नए चेहरे मनोनीत करने व महिला व युवा कार्यकारिणी को बनाने का अधिकार भी दिया गया है। सोमेश शर्मा में राज्य अध्यक्ष के रूप में व्यापार मंडल के सभी प्रतिनिधियों द्वारा उन् पर विश्वास जताए जाने पर आभार व्यक्त किया है। सोमेश शर्मा ने कहा कि हमने लगातार व्यापारी हित में काम किया है और व्यापारियों की समस्याओं का समाधान हो इसके लिए आवाज उठाई है और हमारा लक्ष्य है कि तहसील से लेकर प्रदेश तक व्यापारी एकजुट हो और एक बैनर के तले अपनी आवाज को उठाएं ।उन्होंने कहा कि अनेक स्थानों पर जहां 2-2या 3-3 व्यापार मंडल रहे उनको हमने एक किया है और जहां हितों का संघर्ष ना हो और अगर अलग भी हैं तब भी एक बैनर के तले आवाज उठाएं, मकसद व्यापारियों की समस्याओं का समाधान रहना चाहिए. सोमेश शर्मा ने कहा कि पूरी कार्यकारिणी पर विश्वास जताया गया है इस कार्यकारिणी में जल्द नए चेहरों को शामिल किया जाएगा जो काम करना चाहते हैं ,अपनी इच्छा से आगे आएं काम करें और संगठन के सम्मान को बढ़ाएं ।उन्होंने कहा कि 5 लाख व्यापारियों का यह संगठन मजबूत होना चाहिए, व्यापारी हितों की लड़ाई मजबूती से लड़ी जानी चाहिए ।शर्मा ने कहा कि महिला और युवा भी बनाने का विचार है और इस पर काम किया जाएगा और जो भी उचित निर्णय होगा लिया जाएगा ।उन्होंने कहा कि व्यापारियों की समस्याओं को लेकर सरकार के साथ उच्च स्तरीय वार्ता की गई है और आशा है कि समस्याओं का समाधान होगा ।

जयराम ने छुआ व्यापारियों के दिल को
हिमाचल प्रदेश व्यापार मंडल के राज्य अध्यक्ष सोमेश शर्मा ने कहा कि प्रदेश में सभी मुख्यमंत्रियों ने अपने अपने कार्यकाल में व्यापारियों के लिए कोई ना कोई काम किया है और हम सब का सम्मान करते हैं ,लेकिन मुख्यमंत्री के रूप में जयराम ठाकुर ने व्यापारियों के दिल को छूने का काम किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने व्यापारियों के मसले पर व्यापार मंडल के साथ करीब 2 घंटे चर्चा की और न्याय संगत मुद्दों को हल करने के निर्देश दिए ।उन्होंने कहा कि शायद प्रदेश में पहली बार किसी मुख्यमंत्री ने इतना समय व्यापारियों की समस्याओं को सुनने के लिए दिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का मुख्य अतिथि बुलाकर एक राज्यस्तरीय स्वर्ण जयंती व्यापारी सम्मेलन किया जाएगा ।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में व्यापारियों को भी संबोधित करना शुरू किया है ,यह अच्छी शुरुआत है और व्यापारियों का सम्मान।