
पुलिस फोर्स लेने के लिए रिपोर्ट पेश कर दी है-इंस्पैक्टर रमन
जालन्धर/अनिल वर्माः नगर निगम की तहबाजारी शाखा अपने ही दफ्तर का कब्जा खाली करवा पाने में पूरी तरह से विफल साबित हो रही है। तहबाजारी शाखा के सुपरीडैंट मनदीप सिंह ने निगम की बेसमैंट की रैंप पर किए कब्जे को खाली करवाने के लिए अभी तक कोई प्रयास नहीं किया जबकि निगम कमिशनर करणेश शर्मा कई बार इस कब्जे को खाली करवाने के लिए ज्वाईंट कमिशनर सुखजिंदर सिंह सिदधू तथा सुपरीडैंट मनदीप सिंह को सख्त आदेश जारी किए थे।

मगर चार दिन बीतने के बाद भी निगम की तहबाजारी शाखा अभी तक मौके का मुआईना तक नहीं कर पाई। इस मामले में तहबाजारी शाखा के म्इंस्पैक्टर रमन ने कहा कि वह कब्जा खाली करवाने मौके पर गए थे मगर उन्होने कई सिफारिशें करवा दी। अब उनका चालान काटा जा रहा है तथा निगम कमिशनर से पुलिस फोर्स की मांग की गई हैं तांकि कब्जा खाली करवाने दौरान कोई विवाद न हो सके।
ज्वाईंट कमिशनर सुखजिंदर सिंह ने एनकांउटर न्यूज से बातचीत दौरान कहा कि उन्होने इस मामले में कारवाई करने के लिए तहबाजारी विभाग को आदेश जारी कर दिए थे मगर वह आज किसी काम से चंडीगढ़ हैं तथा कल मंगलवार सुबह वह खुद मौके पर जाकर कब्जा खाली करवाएंगे।