
चंडीगढ़ : पंजाब विधानसभा में कांग्रेस सरकार की तरफ से अपने कार्यकाल का अंतिम बजट पेश किया गया। इस दौरान वित्त मंत्री मनप्रीत बादल की तरफ से कई बड़े ऐलान किए गए। मनप्रीत बादल की तरफ से ऐलान किया गया कि डा. भीम राव अम्बेडकर की याद में कपूरथला में एक म्युज़ियम बनाया जाएगा। इस म्युज़ियम को तैयार करने में 100 करोड़ रुपए की लागत आएगी। इसके साथ ही मनप्रीत बादल ने ऐलान किया कि मोहाली मैडीकल कॉलेज का नाम बाबा भीम राव अम्बेडकर के नाम पर रखा जाएगा।