
ऊना/सुशील पंडित: उपमंडल हरोली के अंतर्गत आते बट कलां में पुलिस ने एक युवक को चिट्टे सहित गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एस एच ओ मनोज कौंडल की अगुवाई में पुलिस ने वट कलां नजदीक टाहलीवाल लिंक रोड पर नाकाबंदी कर रखी थी। नाकाबंदी के दौरान संख्या (पी वी 07 ए आर 4341) को चेकिंग के लिए रोका। चैकिंग करने पर युवक से 3.54 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। आरोपित युवक को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपित युवक की पहचान करण कुमार पुत्र प्रेम सिंह गांव भवानीपुर तहसील गढ़शंकर जिला होशियारपुर के रूप में हुई है जानकारी देते हुए डीएसपी हरोली अनिल मेहता ने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ एनडी एंड पीएस एक्ट के अंतर्गत गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।