
जोल/ऊना/सुशील पंडित: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तलमेहड़ा में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा लगाया गया विशेष शिविर आज सम्पन्न हुआ । समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ fc के महासचिव व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टिककर खतरियां जिला हमीरपुर में कार्यरत वाणिज्य प्रवक्ता संजीव ठाकुर ने शिरकत की ।उनके साथ टिक्कर खत्रियां विद्यालय के जीव विज्ञान प्रवक्ता अजय कुमार भी मौजूद रहे । स्वंयसेवियों ने परेड और सलामी देकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना एक ऐसा मंच है जहां बच्चों को समाज के लिए अपने आप को समर्पित करना सिखाया जाता है । और इस योजना के अन्तर्गत जो वार्षिक शिविर लगाए जाते हैं उनमें बच्चों को आपस में सांजमस्य स्थापित करना , भाईचारे की भावना जागृत करना और उनके व्यक्तित्व को निखारना सिखाया जाता है।

उन्होंने स्वामी विवेकानंद जी के शब्दों का भी उल्लेख किया कि कम बोलना ज़्यादा सुनना,कम पढ़ना ज़्यादा चिंतन करना, यह आदमी के अन्दर बुद्धिमत्ता के लक्षण हैं । इससे पहले विद्यालय के प्रधानाचार्य तेज सिंह और कार्यक्रम प्रभारी जीवन मोदगिल ने मुख्य अतिथि को सम्मानित किया । इतिहास प्रवक्ता अनिल कुमार सिंह और महिला प्रभारी मनीषा चौधरी ने भी शिविर के अनुभवों को सांझा किया । मंच संचालन हिन्दी विषय के प्रवक्ता कमलजीत ने किया । कार्यक्रम अधिकारी जीवन मोदगिल ने सात दिन तक चलाई गई गतिविधियों की विस्तृत जानकारी प्रदान की।मुख्य अतिथि संजीव ठाकुर ने स्वंय सेवियों के लिए मिष्ठान का आयोजन करवाया और प्रधानाचार्य तेज सिंह ने शिविर में उत्कृष्ट कार्यों के लिए 1100 रु की राशि भेंट स्वरूप दी । इस अवसर पर प्रधानाचार्य तेज सिंह, कार्यक्रम अधिकारी जीवन मोदगिल, सह प्रभारी मनीषा चौधरी, वरिष्ठ प्रवक्ता अनिल कुमार, सुरजीत मोहन, अनिल कुमार सिंह, सुनील कुमार, सुनील संधु, कृष्ण चंद, सुभाष चंद, जगदेव सिंह,कमलजीत, विरेंद्र कुमार, सुख देव शास्त्री, रजनीश कुमार, राकेश चंद, हितेश कुमार, निशा देवी, मनीषा चौधरी, रीना भारती, इंदु भारती , संदीप संदल सुमन कुमारी और इंदिरा देवी मौजूद रहे ।