
काराकस: साउथ अमेरिका महाद्वीप का देश वेनेजुएला दुनिया का ऐसा पहला देश बन गया है जिसने 10 लाख का नोट जारी किया है. दरअसल भीषण आर्थिक संकट के चलते वेनेजुएला को ऐसा करना पड़ा. वेनेजुएला ने शनिवार को बढ़ती महगांई से निपटने के लिए 10 लाख बोलिवर का नया नोट जारी किया.

बता दें कि वेनेजुएला (Venezuela) के सेंट्रल बैंक के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट के हवाले से लिखा है कि वेनेजुएला की सेंट्रल बैंक ने तीन नए नोट जारी किए हैं. इनमें 10 लाख बोलिवर (Ten Lakh Bolivar Note) का नोट भी शामिल है.
जान लें कि वेनेजुएला इस वक्त भयंकर आर्थिक संकट को झेल रहा है. वहां लोगों के पास दो वक्त का खाना नहीं है. बढ़ते मुद्रास्फीति (Inflation) के चलते वेनेजुएला में खाने-पीने की जरूरी चीजें भी बहुत महंगी हैं.
कच्चे तेल से होने वाली इनकम खत्म होने, अमेरिका के प्रतिबंध और कोरोना वायरस की वजह से लागू हुए लॉकडाउन के कारण वेनेजुएला आर्थिक मंदी की चपेट में है. आशंका है कि साल 2021 के खत्म होने तक वेनेजुएला का आर्थिक संकट और ज्यादा गहरा जाएगा. कई लोग वेनेजुएला की हालत का जिम्मेदार वहां के सिस्टम में मौजूद भ्रष्ट्राचार को भी मानते हैं.
जान लें कि बड़ी संख्या में लोग पिछले कई साल से वेनेजुएला से पलायन कर रहे हैं. वेनेजुएला के नागरिक पड़ोसी देश ब्राजील, पेरू और इक्वाडोर में शरणार्थी की जिंदगी गुजार रहे हैं. लोग भुखमरी और आर्थिक संकट के कारण यहां से पलायन कर रहे हैं.