
मुंबई। बिग बॉस सीजन 13 से प्रसिद्ध हुईं शहनाज गिल को हाल ही में एसिड अटैक की धमकियां मिल रही हैं. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने इस बात का खुलासा किया है. शहनाज के चाहने वाले करोड़ों में हैं. लेकिन कुछ लोग उन्हें परेशान करने में लगे रहते हैं. वहीं, शहनाज ने भी वैसे लोगों को करारा जवाब दिया है. शहनाज ने कहा, “मैं उन्हें शुक्रिया करती हूं लेकिन मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता.” शहनाज ने कहा कि वह वैसे लोगों की मानसिकता नहीं बदल सकती हैं।
इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा, “मुझे उनसे डर नहीं लगता. मैं उन लोगों को बधाई देना चाहती हूं जो ये सब कर रहे हैं. मुझे इससे फर्क नहीं पड़ रहा बल्कि मुझे इससे और आत्मबल मिल रहा है.” शहनाज ने आगे कहा, “मैं जानती हूं कि लोग मुझसे कितना प्यार करते हैं. मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता कि कुछ लोग मेरे बारे में क्या कहते हैं और मेरा क्या बिगड़ना चाहते हैं.” उन्होंने आगे कहा, “मैं हमेशा अपने काम पर फोकस कराती हूं और लोगों को मायूस करने की कोशिश नहीं करती।”
साल 2021 का एक बेहतरीन गाना आखिरकार रिलीज हो गया है, जिसमें शहनाज गिल और बादशाह नज़र आ रहे हैं. आपको बता दें, हाल ही में पंजाबी और बॉलीवुड सिंगर बादशाह का नया गाना फ्लाई रिलीज हुआ है. इस गाने को लोग बहुत प्यार दे रहे हैं. बर्फ से ढंके कश्मीर में शूट किया गया ये गाना दर्शकों को गर्मी का एहसास दिला रहा है. वीडियो में बादशाह, शहनाज गिल और उचाना अमित नज़र आ रहे हैं।
बादशाह के साथ उनके नए गाने को लेकर शहनाज गिल काफी खुश हैं. गाने की एक छोटी सी वीडियो क्लिप को शेयर करते हुए उन्होंने बताया था कि ये गाना जल्द ही रिलीज होने वाला है और मैं इस गाने को लेकर बहुत एक्साइटेड हूं.’ वहीं बादशाह के इस गाने में शहनाज गिल काफी ग्लैमरस दिखाई दे रही हैं. शहनाज गिल इस गाने में फैशनेबल कपड़े और अपनी अदाओं के साथ फैंस को दीवाना बना रही हैं. फैंस इस गाने की जबरदस्त तारीफ कर रहे हैं और कमेंट करते नहीं धक रहे हैं. गाने के बोल को देखते हुए ऐसा लगता है कि ये विशेष रूप से शहनाज गिल के लिए लिखा गया है।