
इस्लामाबादः पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में फ्लोर टेस्ट हुआ। इसमें पाकिस्तान की इमरान सरकार बच गई, क्योंकि इमरान ने विश्वास मत हासिल कर लिया है।
गौर हो कि विश्वास मत हासिल करने के लिए तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी ने अपने सभी सांसदों को असेंबली में मौजूद रहने के लिए चेतावनी दी थी। इमरान सरकार ने दावा किया था कि उनकी पार्टी के 179 सांसदों में से 175 ने इमरान खान का साथ देने का वादा किया था। उधर, विपक्ष ने फ्लोर टेस्ट का बायकॉट करने का ऐलान कर दिया था।