
लुधियाना: सुभाष नगर इलाके में चल रहे देह-व्यापार के अड्डे पर पुलिस ने छापामारी करके आपत्तिजनक हालत में 10 लड़कियों व 3 लड़कों को हिरासत में लिया है लेकिन इस मामले में पुलिस अभी कुछ बताने को तैयार नहीं है।
टिब्बा प्रभारी इंस्पैक्टर मोहम्मद जमील का कहना है कि कल इसका खुलासा किया जाएगा।सूत्रों ने बताया कि पिछले लंबे समय से एक मशहूर आंटी इस इलाके में देह-व्यापार की गतिविधियां चला रही थी। इसकी जानकारी इलाका पुलिस को भी थी। किसी कारणवश वह इस पर हाथ नहीं डाल रही थी लेकिन जब ऊपर से दबाव बढ़ा तो मजबूर होकर उसे हरकत में आना पड़ा।