
इस्लामाबादः अब से कुछ ही देर में पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में फ्लोर टेस्ट शुरू हो जाएगा। इमरान खान की सरकार बचेगी या जाएगी इस पर फैसला हो जाएगा। विश्वास मत हासिल करने के लिए तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी ने अपने सभी सांसदों को असेंबली में मौजूद रहने के लिए चेतावनी दी है। इमरान सरकार ने दावा किया है कि उनकी पार्टी के 179 सांसदों में से 175 ने इमरान खान का साथ देने का वादा किया है। उधर, विपक्ष ने फ्लोर टेस्ट का बायकॉट करने का ऐलान कर दिया है। विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी विश्वास प्रस्ताव संसद में पेश करेंगे। इस पर वोटिंग होगी। पाकिस्तान के प्रमुख विपक्षी दलों ने इमरान से प्रधानमंत्री पद छोड़ने की मांग की है।