
पत्रकारों के प्रशिक्षण के लिए लगाया जाएगा शिविर…
प्रेस क्लब बददी की बैठक में उठे कई मुददे…
अध्यक्ष व महासचिव ने पेश किया वार्षिक लेखा जोखा…
बद्दी (सचिन बैंसल)। प्रेस क्लब बददी की मासिक बैठक संगठन के अध्यक्ष किशोर ठाकुर की अध्यक्षता में संपन्न जिसमेें एनयूजे इंडिया के प्रदेशाध्यक्ष रणेश राणा ने विशेष तौर पर शिरकत की। महामंत्री पवन कुमार ने सभी सदस्यों से आग्रह किया कि वह अपनी अपनी फीस 20 मार्च तक कलब के पास जमा करवा दें ताकि 2020-21 की बैलेंस शीट बनाकर रजिस्ट्रार को सौंपी जा सके। इसके अलावा अगले वित्तीय वर्ष की फीस अप्रैल माह के अंत तक जमा करवाने की बात दोहराई गई। किशोर ठाकुर ने बताया कि प्रेस क्लब ने चाहे कोरोना महामारी का समय हो या अन्य कोई सामजिक कार्य हर मुददे पर अपनी सहभागिता ईमानदारी से निभाई है। उन्होने कहा कि अब निर्णय हुआ कि हर वर्ष सिर्फ मार्च माह में नए सदस्य बनाए जाएंगे। आज कुछ नए सदस्यों ने क्लब की सदस्यता ली वहीं वार्षिक लेखा जोखा भी पेश किया गया। अध्यक्ष ने बताया कि दो साल में से उनकी टीम का सवा साल का सफल कार्यकाल पूरा हो चुका है और इस दौरान कई एतिहासिक कार्य किए गए जिसमें पर्यावरण संरक्षण व पौधारोपण शामिल है। पत्रकारिता में तेजी से आ रहे बदलावों के मददेजनर पत्रकारों के प्रशिक्षण व ज्ञानवर्धन के लिए शीघ्र ही एक कार्यशाला आयोजित की जाएगी जिसमें पत्रकारिता की बारीकियों को बताया जाएगा। तेजी से बदलते संचार युग के मददेनजर प्रेस क्लब बददी के पेज को और ज्यादा प्रभावी बनाया जाएगा वहीं वैवसाईट को भी पुन: अपडेट किया जाएगा। बैठक में सचिन बैंसल कैशियर, जितेंद्र शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, पवन कुमार, ऋषि ठाकुर, राजकुमार कश्यप, ललित वर्मा,संजीव ठाकुर, राजेंद्र चौधरी, हरदेव चौधरी व कार्यालय सचिव ऊषा पंवर भी उपस्थित थे।
चुनाव जीतने वालों किया सम्मानित-..
प्रेस क्लब बददी ने वार्ड नंबर एक नगर पालिका बददी से पार्षद पद का चुनाव जीतने पर पत्रकार संजीव की पत्नी किरण टी गौतम व ग्राम पंचायत सनेड से उपप्रधान जीते पत्रकार हरदेव सिंह चौधरी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। एनयूजे इंडिया के प्रदेशाध्यक्ष रणेश राणा ने दोनो चुनाव जीते हुए प्रतिनिधियों से आहवान किया कि वह राजनीतिक क्षेत्र में ईमानदारी से लोगों की सेवा करें और प्रेस क्लब की ओर से उनको जो भी सहयोग चाहिए होगा वो मुहैया करवाया जाएगा।
कैपशन-प्रेस क्लब की मासिक बैठक के बाद पंचायती राज चुनाव जीतने वाले पत्रकारों व उनके परिवारों को सम्मानित करते पदाधिकारी।