
जालंधर (वरुण)। जिला जालंधर में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं लेगा। शुक्रवार को जिले में कोरोना से 3 की मौत जबकि 177 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मृतकों में 45 साल, 64 और 72 साल के लोग शामिल है। वहीं आज आए पॉजिटिव रोगियों मे एक 2 वर्ष का बच्चा भी शामिल है जबकि नए आए केसों में अधिकतर स्कूली बच्चे हैं। वहीं सरकारी स्कूल बस्ती शेख, काहनाढेसियां, लम्बा पिंड, अबादपुरा, धनौलकला, सरकारी स्कूल फिल्लौर के स्टूंडेंट, टीचर व स्टाफ सदस्य शामिल है। इसके अलावा मॉडल टाऊन, छोटी बारादरी, ग्रीन पार्क, गुरु नानक पुरा इस्ट, सिल्वर कुंज कालोनी, काना बकरा, रामामंडी आदि इलाकों से पॉजिटिव केस आए है।