
ऊना/सुशील पंडित: वेस्टर्न कमांड द्वारा एक वेब आधारित वेटरन शिकायत निवारण पोर्टल (wcesm.com ) शुरू किया गया है। इस बारे जानकारी देते हुए जिला कल्याण बोर्ड के उप निदेशक रघबीर सिंह ने बताया कि इस पोर्टल का शुभारंभ गत 15 सिंतबर को किया गया था। इस पोर्टल पर भूतपूर्व सैनिक व उनके आश्रित तथा युद्ध शहीदों के आश्रित आॅनलाइन माध्यम से अपनी शिकायतें दर्ज कर सकते हैं। इसके अलावा वे अपनी शिकायत के समाधान से संबंधित निगरानी कर सकते हैं। उन्होंने भूतपूर्व सैनिकों व उनके आश्रितों का आहवान किया है कि वे अपनी समस्याओं के समाधान के लिए इस पोर्टल का अधिक से अधिक प्रयोग करें। इसके लिए उन्हें कहीं जाने की जरूर नही, घर बैठ कर ही इसका लाभ लिया जा सकता है और दर्ज की गई समस्या के समाधान की प्रगति की निगरानी भी कर सकते हैं।