
ऊना/सुशील पंडित: ईएमई रेजिमेंटल एसोसिएशन (आरए) द्वारा सेवारत तथा सेवानिवृत सैन्य अधिकारियों, जेसीओ, ओआर तथा उनके आश्रितों के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला सैनिक कल्याण विभाग के उप निदेशक मेजर रघबीर सिंह ने बताया कि सेना के आॅफिसर और उनके आश्रितों के लिए ईएमई कोर्पस आॅफिसर फंड और जेसीओ/ओआर तथा उनके आश्रितों को ईएमई आरए बेनेवोलेंट फंड के माध्यम से वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। उन्होंने जिला के सेवानिवृत एवं सेवारत सैनिकों से अपील की है कि वे इन वित्तीय सहायताओं का लाभ ले सकते हैं।