
नई दिल्लीः अगर आप घर लेने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन ( HDFC), एसबीआई और कोटक महिन्द्रा बैंक के बाद अब प्राइवेट सेक्टर के आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank ) ने होम लोन पर ब्याज घटा दिया है। आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank ) ने आज शुक्रवार (5 March) को अपने होम लोन की ब्याज दरें घटाने का ऐलान किया है। बैंक ने होम लोन की ब्याज दर को घटाकर 6.70% कर दिया है। यानी अब आईसीआईसीआई बैंक 6.70 प्रतिशत की ब्याज दर पर होम लोन उपलब्ध कराएगा। बैंक की नई दरें 5 मार्च 2021 से लागू हो गई हैं। बता दें कि इससे पहले एसबीआई ने 6.70 प्रतिशत होम लोन देने की घोषणा कर दी थी।