
जालंधर कैंट (गुलाटी)। कैंट बोर्ड ने अब कैंट को नो -कैटल जोन बनाने का मन बना लिया है। इसी उदेश्य से ही कैंट बोर्ड ने मोहल्ला नंबर 20 में स्थित एक डेयरी पर जबरदस्त कार्यवाही करते हुए 15 मवेशियों को अपने कब्जे लेकर कैंटल शैड़ में भेजा गया। इस सबंध में जानकारी देते हुए इस्पैक्टर एस.के. यादव ने बताया कि उन्होने कल अपनी टीम के साथ मोहल्ला नंबर 20 में चल रही एक डेयरी पर कार्यवाही की। जिसमें 15 मवेशियों को कब्जे में लेकर कैंटल में भेजा गया। उन्होने बताया कि इसके लिए उनको पुलिस की मदद भी लेनी पड़ी।
गौरतलब है कि इस मामले को लेकर एनकांऊटर न्यूज ने पहल के अधार पर उठाया गया था और उस पर संज्ञान लेते हुए कैंट बोर्ड प्रशासन ने पहले 6 आवरा मवेशियों को गौशाला में भेजा तथा उसके बाद उन्होने डेयरी पर कार्यवाही की। एस के यादव ने बताया कि कैंट को अब नो-कैंटल जोन बनाने की मुहिम में तेजी लाई जा रही है और कैंट में डेयरी चलाने वाले को बक्शा नहीं जायेगा।
आपको बता दें कि तोपखाना बाजार में दो बड़ी डेयरियां चल रही थी जिस पर कैंट बोर्ड की ओर से अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है और वहां के मवेशी अक्सर हादसों का सबब बनते हैं। लोगों की मांग है कि कैंट बोर्ड प्रशासन को तोपखाना में चल रही अवैध डेयरी पर की कार्यवाही की जाए।