
जालंधर (अनिल वर्मा /वरुण अग्रवाल)। आज दूसरे दिन भी नगर निगम की प्रॉपर्टी टैक्स शाखा का अभियान जारी रहा आज नार्थ हलके में स्थित लंबा पिंड रोड पर 6 दुकानों, एक फैक्ट्री तथा एक गोदाम को प्रॉपर्टी शाखा ने सील कर दिया।

इन सभी दुकानों का टैक्स जमा नहीं हुआ था। जिसके चलते विभाग ने इन्हें कई बार नोटिस जारी कर टैक्स जमा कराने के लिए कहा था मगर किसी का कोई जवाब ना आने के चलते आज कमिश्नर करनेश शर्मा के आदेशों पर प्रॉपर्टी टैक्स शाखा ने कई डिफाल्टरों पर शिकंजा कसते हुए उनके कारोबारी संस्थानों पर ताले लगा दिए।

जानकारी देते हुए शाखा के सुपरीडेंट रिजीव रिशी तथा महीप सरीन ने कहा कि यह अभियान 31 मार्च तक इसी तरह चलता रहेगा तथा जो भी समय रहते प्रॉपर्टी टैक्स का भुगतान नहीं करेगा उनकी प्रोपर्टियो को सील कर दिया जाएगा।