
नई दिल्लीः दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटक्वाइन (Bitcoin) की कीमत में बुधवार 5 फीसदी इजाफा हुआ और ये 50,942.58 डॉलर हो गई, जो की पहले के बंद भाव से 2,426.23 डॉलर ज्यादा है। हाल ही में दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे प्रसिद्ध क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन की उड़ान थम गई थी। कुछ दिन पहले 8 फरवरी को इसका भाव करीब 60 हजार डॉलर के पास पहुंच गया था। 8 फरवरी के 20 दिन बाद बिटकॉइन 28 फरवरी को सबसे निचले स्तर पर आ गया।
इस साल की शुरुआत के बाद से 70 फीसदी तक बढ़ गई है। मेनस्ट्रीम निवेश और पेमेंट व्हीकल बन सकने के बढ़ते विश्वास के बीच इसने हाल ही में 58,354.14 डॉलर के रिकॉर्ड स्तर को छुआ था। करीब साल भर पहले इसकी एक यूनिट की कीमत 10 हजार डॉलर थी।
पिछले दिनों इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली अमेरिकी कंपनी टेस्ला ने क्रिप्टोकरेंसी बिटक्वाइन में निवेश किया तो उड़ान रुकने का नाम नहीं ले रही थी। टेस्ला समेत कई कंपनियों ने बिटक्वाइन को डिजिटल करेंसी के तौर पर मंजूरी दे दी है। टेस्ला के अलावा दिग्गज इंश्योरंस कंपनी मास-म्यूचुअल, ऐसेट मैनेजर गैलेक्सी डिजिटल होल्डिंग, ट्विटर के सीईओ जैक डोरसी की पेमेंट कंपनी स्क्वॉयर ने भी बिटक्वाइन में बड़ा निवेश किया है, जिसके कारण इसकी कीमतें आसमान छू रही हैं।
हाल ही में टेस्ला ने कहा था कि कंपनी अपनी निवेश रणनीति के तौर पर बिटक्वाइन में 1.5 अरब डॉलर की खरीदारी कर रही है। साथ ही कहा था कि कंपनी जल्द ही अपने प्रोडक्ट्स की खरीदारी पर बिटक्वाइन के जरिये भुगतान को जल्द मंजूरी देने की योजना पर काम कर रही है। इससे बिटक्वाइन में तेज उछाल दर्ज किया गया। इसके बाद वर्जीनिया के ब्लू रिज बैंक ऑफ शर्लोविला ने कहा कि वह पहला कमर्शियल बैंक बनेगा, जो अपनी शाखाओं पर बिटक्वाइन का एक्सेस उपलब्ध कराएगा।