
कुरूक्षेत्र ( अंकित शर्मा )। नेहरू युवा केन्द्र कुरूक्षेत्र युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में जिला युवा अधिकारी मीशा कुमारी , लेखा एवं कार्यक्रम सहायक कांता बतान के निर्देशानुसार राष्ट्रीय जल मिशन के अंतर्गत ग्रामीण युवा विकास मंडल मुंडा खेडा़ द्वारा कैच दा रेन अभियान पर जागरूक करने के लिए स्लोगन प्रतियोगिता और नुक्कड़ नाटक करवाया गया।

राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक कविता कश्यप ने जानकारी देते हुए बताया इस कार्यक्रम में युवाओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया और जल संरक्षण पर बहुत अच्छे स्लोगन लिखे। इस प्रतियोगिता में रजनी ने प्रथम , प्रेरणा ने द्वितीय और परी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इन्हें विशेष तौर पर सम्मानित किया गया।

प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक कविता कश्यप और ग्रामीण युवा विकास मंडल की अध्यक्ष पूनम एवं गांव की गणमान्य द्वारा सम्मानित किया गया। नुक्कड़ नाटक के द्वारा बारिश के पानी को एकत्रित करने का संदेश दिया गया। पूनम के द्वारा यह नुक्कड़ नाटक तैयार करवाया गया। इस अवसर पर प्रीती , गुरप्रीत , दिशा , निशा ,विराट , कौशल्या ,जोगिन्द्रो, सिमरण , सम्राट , मीरा ,हरमन ,अंकित, मीनाक्षी , शांति आदि उपस्थित रहे।