
ऊना/सुशील पंडित: हरोली विधानसभा में चल रहे विकास कार्यो की आज निरीक्षण एचपीएसाईडीसी के उपाधयक प्रो राम कुमार ने किया जिसमें झलेड़ा से बनखंडी बन रहे 35 करोड़ की लागत से सड़क के कार्य को देखा । प्रो राम कुमार ने कहा कि अब किसी भी बरसात जा बारिश में बनखंडी रोड़ बन्द नही होगा जिसके लिए सरकार ने इस रोड के लिए 35 करोड़ रुपये जारी किए है जिससे न केबल यह सड़क बनेगी बल्कि सड़क के दोनों ओर बड़े बड़े डंगे लगाए जा रहे है जिससे सड़क को भी चौड़ा किया जाएगा । प्रो राम कुमार ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार व जयराम सरकार द्वारा बल्क में पैसा विकास कार्यो के लिए हरोली विधानसभा को जारी किया जा रहा है तथा जोकि ईमानदारी से क्षेत्र की जनता के विकास और भलाई के लिए लगाया जा रहा है व अब किसी भी बरसात में हरोली का कोई भी सड़क बन्द नही होगी। उन्होंने कहा कि आने वाले समय मे वह खुद क्षेत्र की जनता के बीच जाकर बकाया सड़को के बारे पता करेंगे ताकि कोई सड़क हरोली में कच्ची व टूटी न रह जाये । जयराम सरकार के बज्र आशीर्वाद से आज हरोली में सभी सड़के पक्की हो रही हैब। इस मौके पर भाजपा हरोली महामंत्री गुलविंद्र गोल्डी , ललड़ी जिला परिषद सदस्य कमल सैनी , राजीव राणा , संजय सैनी बब्बी मौजूद थे ।