
जालंधर (वरुण)। देहात पुलिस के सीआईए स्टाफ 2 की टीम ने अवैध रिवाल्वर और जिंदा कारतूस सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान राकेश कुमार पुत्र चंद्र सरूप वासी पिंड बिलड़े गढ़शंकर के तौर पर हुई है। सीआईए स्टाफ 2 के प्रभारी पुष्प बाली ने बताया कि उनहें सूचना मिली थी कि उक्त आरोपी ने गढ़शंकर के रलके अड्डा से 15 दिन पहले मोटरासाइकिल की लूट को अंजाम दिया था। जिसे वह नकली नंबर लगाकर घूम रहा था । पुलिस ने उसे हाईवे के नजदीक पिंड सिंघा से 32 बोर की रिवाल्वर 2 जिंदा कारतूस और मोटरसाइकिल सहित काबू कर लिया। आरोपी पहले से ही सजा-ए-आफता मुजरिम है और 10 साल सजा काट रहा है। पैरोल पर आते ही उसने लूटपाट करनी शुरू कर दी।