
जालंधर कैंट (गुलाटी)। एक ओर जालंधर में करोना के सक्रामण तेजी से बढ़ रहा है, वहीं दूसरी ओर कैंट बोर्ड प्रशासन की ओर से फ्लवार शो की तैयरियां जोरों से की जा रही है। सूत्रों की माने तो इस माह में कैंट बोर्ड जवाहर गार्डन में फ्लवार शो करवा सकता है और इसके लिए उसने तैयीरिया भी शुरु कर दी हैं।
सूत्र यह भी बताते हैं कि कैंट बोर्ड 13 मार्च या उसके आसपास ही फ्लवार शो करवा सकता है, उसके लिए एक दूसरे विभाग से तालमेल भी किया जा रहा है, लेकिन हैरानीजनक बात तो यह है कि एक ओर तेजी से कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है और सरकार इसके लिए सोशल दूरी बनाये रखने तथा भीड़भाड़ वाले स्थानों से दूर रहने की चेतावनी लोगों को दे रहा है। वहीं दूसरी ओर इससे बैखौफ कैंट बोर्ड प्रशासन फ्लवार शो करने की तैयारियों में लगा हुआ है।
गौरतलब है कि कैंट बोर्ड के फ्लवार शो को देखने के लिए भारी संख्या में लोग एकत्रित होते हैं, जिसमें सभी वर्ग के लोग शामिल होते हैं और ऐसे में कोरोना का छाया मंडराने की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता है। हालांकि कैंट में कोरोना का साया नही पड़ा है और यहां पर सभी हालात सामान्य हैं लेकिन फिर भी हम सबको सावधानियां बरतनी होगी। ताकि कोरोना अपने पैर यहां पर न पसार सके। इसके लिए जरुरी है कि हम सब मास्क पहने, सोशल दूरी बनाये रखें और भीड़भाड़ वाले स्थान पर न जाएं।