
पटनाः पटना पुलिस की लाख कोशिशों और दावों के बावजूद राजधानी में अपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। एक बार फिर से अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती दी है। शहर के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के कॉलोनी मोड़ के पास अपराधियों ने ज्योति अलंकार ज्वेलर्स में लूट की बड़ी घटना को अंजाम देकर सनसनी फैला दी। घटना उस वक्त हुई जब आभूषण विक्रेता अपनी महिला ग्राहकों को सोने की चेन दिखा रहा था।
तीन की संख्या में पिस्टल से लैस अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर सोने की चेन का पूरा गुच्छा ही लूट लिया। 30 सेकंड में करीब 20 लाख रुपए के आभूषण लूटकर अपराधी मौके से फरार हो गए। अपराधी लूटपाट के दौरान दुकान के अंदर गिरे भी थे। इस दौरान घटनास्थल पर उनका पिस्टल भी गिर गया। घटना के बाद मौके पर पहुंचे सिटी एसपी ईस्ट जितेंद्र कुमार ने बताया कि अपराधी चार से पांच सोने की चेन लूटकर ले गए हैं लेकिन दुकानदार की मानें तो अपराधी अपने साथ सोने की चेन का पूरा गुच्छा ले गए हैं, जिसमें 14 से 15 सोने की चेन थे। दुकानदार इसे 15 से 20 लाख की लूट बता रहा है तो पुलिस दुकानदार के लिखित आवेदन का इंतजार का हवाला दे रही है। बहरहाल सीसीटीवी फुटेज से पूरे मामले को सुलझाने में जुटी पुलिस ने छापेमारी तेज कर दी है।