
कपूरथला (चंद्रशेखर कालिया)। कोरोना महामारी के जहा एक तरफ करौना वैक्सीन लगाने का दोर जारी है वही दुसरी और जिले में बढते करौना के मरीज चिंता का विषय है। कोरोना की तीसरी बेव में बढते संक्रमितो देखते हुए सेहत विभाग ने कहा कि इससे बचने के लिए परहेज जरुरी है। आज मंगलवार को जिला कपूरथला में 64 नये मामले सामने आए हैं। जिसमें 33 मामले अमृतसर लेब से 6 एंटीजन से और 25 अन्य लेब से पोजिटिव रिपोर्ट मिली है। जबकि 296 की रिपोर्ट निगेटिव आई है वही आज विभाग की और से 1063 लोगों के सैम्पल लिए गये हैं।
मिली जानकारी के अनुसार जिलें में अभी तक कुल 5760 पोजिटिव और 405 एक्टिव मामले है। वही आज 43 मरीज ठीक होकर अपने धर को गये हैं। वहीं आज राहत की बात यह रही कि आज किसी करौना मरीज की जान नहीं गईं। वहीं दूसरी ओर विभाग की और से 60 साल से ऊपर लोगों को वैक्सीन लग रही है। आज मंगलवार को 188 लोगों को वैक्सीन लगाई गई।