
ऊना/सुशील पंडित: पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।इसी कड़ी में पुलिस ने 25.84 ग्राम चरस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने शिवबाड़ी चाैक अम्वोटा में नाका लगा रखा था। इस दौरान स्कूटी संख्या (एच पी 19ई-3797) पर सवार होकर आ रहा एक व्यक्ति पुलिस टीम को सामने पाकर घबरा गया और भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस चेकिंग के दौरान 25.84 ग्राम चरस बरामद की । आरोपित युवक की पहचान संदीप कुमार पुत्र सुशील कुमार निवासी अंबोटा , अम्ब के रूप में हुई है । पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।