
जालंधर कैंट (गुलाटी)। कैंट बोर्ड प्रशासन की ओर से आवारा पशुओं पर कार्यवाही करते हुए कल 6 आवारा गाय को पकड़ गाऊशाला भेजा गया। इस बात की जानकारी देते हुए एसके यादव ने बताया कि उनकी टीम ने कैंट में घूम रही आवारा गाय को पकड़ा गया और उनको लेने के लिए कोई भी नहीं आया और उन आवरा गाय को जालंधर की गाऊशाला में भेजा गया। उन्होने बताया कि कैंट में इस अब आवारा पशुओं जो भी पकड़े जायेगे उनको गाऊशाला में भेजा जायेगा। गौरतलब है कि कैंट को लंबे समय से नो कैंटल जोन घोषित किया गया था, लेकिन उसके बावजूद भी कैंट में अभी भी डेयरियां चल रही है और आवारा पशु घूमते देखे जा सकते है।