
चंडीगढ़: चंडीगढ़ में विधानसभा का घेराव करने गए शिरोमणि अकाली दल के नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, जिसमें अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल भी शामिल है।
गौरतलब है कि शिरोमणि अकाली दल ने 1 मार्च को पंजाब विधानसभा के घेराव का ऐलान किया था, इसी के तहत अकाली नेताओं ने आज विधानसभा की तरफ कूच किया । पुलिस ने अकाली नेताओं को रोकने के लिए बैरिकेड्स लगा रखे थे, जिन्हें अकाली नेताओं ने तोड़ने की कोशिश की। इस दौरान पुलिस ने हलके बल का प्रयोग किया तथा वाटर केनन के साथ अकाली नेताओं को खदेड़ने की कोशिश भी की। इस दौरान अकाली नेताओं तथा पुलिस में झड़प भी हुई। मौके पर पहुंचे अकाली नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, जिसमें सुखबीर बादल भी शामिल है। इन नेताओं को चंडीगढ़ सैक्टर 17 पुलिस थाने में ले जाया गया है।