
जालंधर कैंट (गुलाटी)। श्री श्याम बाबा मंडल द्वारा श्री श्याम अखाड़ा का आयोजन 28 फरवरी दिन रविवार को बावड़ी धर्मशाला में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में श्याम भक्त विजय महाराज श्याम बाबा का गुणगान करेंगे। मंडल के प्रधान अश्वनी सिंगला ने बताया कि श्री श्याम बाबा मंडल की स्थापना के 50वें वर्ष में स्वर्ण जयन्ती महोत्सव की शुरुआत श्री श्याम अखाड़ा आयोजित कर की जा रही है जो पूरे वर्ष जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि आज श्याम बाबा जी का श्रृंगार दर्शनीय होगा। बाबा के भजनों के उपरांत आरती होगी व प्रसाद का वितरण किया जाएगा। इस पावन अवसर पर मंडल की ओर से प्रीतिभोज की व्यवस्था भी की गई है।श्री श्याम बाबा मंडल ने सभी भक्तजनों से विनती की है कि इस पावन अवसर पर वह परिवार सहित हाजरियां भर कर श्री श्याम बाबा जी का आशीर्वाद प्राप्त करें। इस मौके अश्वनी सिंगला, राजीव गोयल, सुरेश सिंगला, अमित मित्तल, संजय अग्रवाल, पंकज शर्मा, राकेश जिन्दल, नवीन शर्मा, राकेश गर्ग आदि उपस्थित थे।