
नई दिल्लीः टीवी के सबसे लोकप्रिय कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ पर बीते कुछ समय में कई किरदारों के एक्टर्स बदल गए हैं। वहीं अभी तक ‘दयाबेन’ की एक्ट्रेस दिशा वकानी का इंतजार जारी है। दिशा के ब्रेक लेने के बाद से ही ये किरदार शो से गायब है। मेकर्स ने काफी मशक्कत की लेकिन अभी तक दिशा को वापिस लाने का ऐलान नहीं कर सके हैं। वहीं अब छोटे पर्दे की एक जानी-मानी एक्ट्रेस ने ‘दयाबेन’ का किरदार निभाने के लिए सामने आकर दिलचस्पी दिखाई है।

दरअसल, ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ पर ‘दयाबेन’ के किरदार में एक्ट्रेस बदलने की कई कोशिशें की जा चुकी हैं, लेकिन मेकर्स को वो चेहरा अभी तक नहीं मिला है। वहीं अब ‘नागिन 4’ फेम एक्ट्रेस राखी विजान ने दयाबेन का रोल निभाने की इच्छा जाहिर की है। उन्होंने इंटरव्यू में शो के मेकर्स को ऑफर दे डाला है। उन्होंने कहा कि ‘दयाबेन हर कोई नहीं बन सकता, क्योंकि वो एक आइकन है। अगर मुझे एक मौका मिलेगा तो मैं दयाबेन का किरदार निभाना चाहूंगी’।