
चंडीगढ़: पंजाब विधानसभा का 1 मार्च से 14वां सैशन शुरू होने जा रहा है परन्तु इससे पहले ही कांग्रेस के दो और विधायक कोरोना की लपेट में आ गए हैं। विधायक लखवीर सिंह लक्खा और सुनील दत्ती की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जबकि इससे पहले कैबिनेट मंत्री सुख सरकारिया और विधायक इन्दु बाला की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आ चुकी है।
उधर पायल के कांग्रेसी विधायक लखवीर सिंह लक्खा का शुक्रवार को चंडीगढ़ में पंजाब विधानसभा के सैशन में शामिल होने के लिए कोरोना टेस्ट लिया गया था, जिसकी आज आई रिपोर्ट में कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। विधायक लखवीर सिंह लक्खा के सुपुत्र करनवीर सिंह ने बताया कि उनके पिता की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और वह घर में होम क्वारंटाइन हैं। उनको पिछले कुछ दिनों से तेज बुख़ार महसूस हो रहा था।
उल्लेखनीय है कि मौजूदा 1 मार्च से शुरू होने वाले बजट सैशन में शामिल होने के लिए मंत्रियों, विधायकों, अधिकारियों और कर्मचारियों को एंट्री के लिए कोरोना टेस्ट करवाना अनिवार्य किया गया है।