
चंडीगढ़ः पंजाब में कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों ने सरकार और प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। बीते एक सप्ताह की बात करें तो पंजाब में एक सप्ताह के भीतर ही कोरोना के मामलों में 50 फीसदी बढ़ोतरी हुई है। बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से 11 की मौत होे चुकी है। जबकि 600 से ज्यादा संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं। जालंधर में संक्रमण में लगातार हो रही वृद्धि के चलते बीएसएफ कैंपस में माइक्रो कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग रोजाना 27 हजार के करीब टेस्ट ले रहा है।
राज्य के 9 जिलों मोहाली, पटियाला, जालंधर सहित नौ जिलों लुधियाना, अमृतसर, होशियारपुर, कपूरथला, गुरदासपुर और नवांशहर में बीते एक सप्ताह में कोरोना के मामलों में 50 फीसदी बढ़ोतरी हुई है। सूबे में रोजाना 500 से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने एक बार फिर से माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाने शुरू कर दिए है जिससे कोरोना को फैलने से रोका जा सके। इसके साथ ही विभाग ने अब टेस्टिंग 20 हजार से बढ़ाकर 27 हजार कर दी है।
उधर एक मार्च से पंजाब सरकार और चंडीगढ़ शहर के प्राइवेट और सरकारी हॉस्पिटल में कोरोना वैक्सीनेशन शुरू होगा। ट्राईसिटी के 12 प्राइवेट हॉस्पिटल और चंडीगढ़ के 15 सरकारी हॉस्पिटल में कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। एक रिपोर्ट के मुताबिक पंजाब में भी निजी अस्पतालों में 250 रुपए प्रति डोज देने होंगे। रजिस्ट्रेशन के लिए अभी कोविन 2.0 एप लाॅन्च नहीं हुआ है बताया जा रहा है कि यह आज रविवार या सोमवार को यह लाॅन्च होगा। लोगों को कोरोना टीके किन सरकारी और निजी अस्पतालों में लगेंगे केंद्र सरकार ने यह भी तय कर दिया है।