
जालंधर। देश के बाकी हिस्सों की तरह पंजाब में भी डीजल-पेट्रोल की कीमतों पर आग लगी है। यहां भी दामों में लगातार इजाफा हो रहा है। जालंधर में रविवार को डीजल 83.20 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल 92.14 रुपये प्रति लीटर रहा है।
पंजाब और हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में रविवार (28 फरवरी) को डीजल 81.17 रुपये और पेट्रोल 87.73 रुपये प्रति लीटर पर है। यह आंकड़े इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक हैं।