
जालंधर (वरुण)। थानां न:3 के इलाके से मोटर साइकिल चुराने वाले व्यक्ति को काबू किया गया। आरोपी की पहचान राहुल तेजी पुत्र सुरिंदर सिंह अली मुहल्ला जिला कपूरथला के तौर पर हुई है। जानकारी देते हुए थानां न:3 के प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि कुछ दिन पहले 1 व्यक्ति दुकान के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल लेकर रफ्फूचक्कर हो गया था और चोरी हुई मोटरसाइकिल के मालिक द्वारा थानां न:3 में शिकायत दर्ज करवाई गई थी। गुप्त सूचना के आधर पर कार्यवाई करते हुए आरोपी को प्रताप बाग के पास से मोटरसाइकिल सहित काबू किया। आरोपी के कब्जे से एक और मोटरसाइकिल भी बरामद हुई।पुलिस ने आरोपी के ऊपर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।