
ऊना/सुशील पंडित: नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के दौरान पुलिस ने एक युवक को 39 नशीली गोलियों सहित गिरफ्तार किया है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात उपमंडल अम्ब के अंतर्गत आते पुलिस चौकी दौलतपुर की पुलिस पार्टी गश्त करते हुए मवां कहोलां में अम्बेदकर भवन के पास मौजूद थे कि एक स्कूटी संख्या (एचपी 39 वी-8817) बड़ी तेजी से आई पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो स्कूटी सवार ने भागने की कोशिश की,जिसे पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया। युवक की तलाशी लेने पर 39 ट्रामाडोल नशे की गोलियां बरामद हुई। आरोपित को तुरंत प्रभाव से गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपित युवक की पहचान धर्मेंद्र सिंह पुत्र विक्रम सिंह निवासी दियोली, तहसील घनारी जिला ऊना के रूप में हुई है। जानकारी देते हुए डीएसपी अम्व सृष्टि पांडे ने बताया कि आरोपित युवक के विरुद्ध मादक द्रव्य अधिनियम के अंतर्गत थाना गगरेट में केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।