
नई दिल्लीः बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में धर्मेंद्र अपने फार्म हाउस में कुछ लोगों के साथ बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं। वह उन लोगों के साथ काफी मजाकिया मूड में नजर आ रहे हैं। वीडियो देखकर लग रहा है धर्मेंद्र किसी मशीन को ठीक करवा रहे हैं।

वह एक पेड़ के नीचे कुर्सी पर बैठे हुए दिख रहे हैं।
इस वीडियो को शेयर करते हुए धर्मेंद्र लिखते हैं कि फार्म पर काम करते हुए हम इस तरह एंजॉय कर रहे हैं। दयालु बनिए और इंसानियत दिखाइए। कोई छोटा नहीं, कोई बड़ा नहीं। ये दुनिया बड़ी खूबसूरत हो जाएगी दोस्तों। सभी को ढेर सारा प्यार। वीडियो में धर्मेंद्र मस्ती के मूड में लग रहे हैं।