
जालंधर (वरुण)। कोरोना ने महानगर में पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। बुधवार को 76 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई तथा एक और उपचाराधीन रोगी ने दम तोड़ दिया।
स्वास्थ्य विभाग को बुधवार कुल 76 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पाज़िटिव प्राप्त हुई जिनमे कुछ दूसरे जिलों के भी हैं। जिले के पॉजिटिव आने वाले रोगियों में सेंट फ्रांसिस कॉन्वेंट स्कूल की 4, भार्गव कैंप के सरकारी स्कूल की एक, गाखला के सैक्रेड हार्ट कानवैंट की 1 तथा स्टेट पब्लिक स्कूल शाहकोट की 1 टीचर शामिल हैं जबकि बाकी के रोगियों में से कुछ जालंधर हाइट्स, माल रोड, लाजपत नगर, सूर्य एनक्लेव, दिलबाग नगर, संजय गांधी नगर, अली मोहल्ला, आदमपुर, फिल्लौर एवं करतारपुर इत्यादि क्षेत्रों के रहने वाले हैं।