
जालंधर/अनिल वर्माः हाऊस मीटिंग दौरान आज पहली बार पक्ष और विपक्ष विज्ञापन ठेके में हुए संभावित घोटाले में एकजुट नजर आए।

इस ठेके को रद करने के लिए सभी पार्षदो ने घोटाले में अधिकारियों की मिलीभगत की जांच विजीलैंस से करवाने तथा ठेका रद करने के लिए मेयर के पाले में गेंद डाल दी है।

कमिशनर ने कहा कि इस मामले मे जो भी टिप्पणी की गई है उसपर कानूनी राय लेकर हैडआफिस भेज दिया जाएगा ।

वहीं मेयर तथा पार्षद इस मामले में विज्ञापन विभाग के सुपरीडैंट सहित ज्वाईंट कमिशनर के खिलाफ कारवाई करने की भी मांग करते रहे।

इस मीटिंग का बायकाट करने के लिए पहले ही निगम की यूनियनों ने कमिशनर को अल्टीमेटम दिया था जिसके बाद कोई अधिकारी इस मीीिटंग में शामिल नही हुआ।