
जालंधर कैंट (गुलाटी) कैंट बोर्ड सीनियर सैकेंडरी स्कूल (लड़के) के छात्रों की ओर से “एक भारत श्रेष्ठ भारत” मुहिम के तहत साईकिल यात्रा का आयोजन प्रिसिंपल राजीव सेखड़ी के दिशा निर्देशानुसार निकाली गई। इस यात्रा को पूर्व प्रिसिंपल सुभाष अरोड़ा ने हरी झंडी देकर रवाना किया। इस यात्रा के इंचार्ज एस.पी. शर्मा और उनके सहायक किरण बाला और गुरप्रीत कौर थे। इस अवसर परबी. आर. लोच, वरिदंर शर्मा, लखबीर सिंह सहित स्कूल स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।