
भीलवाड़ाः जिले के मांडलगढ़ इलाके में जहरीली शराब पीने से एक महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई है। वहीं दो महिलाओं समेत पांच लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है। पिछले कुछ सालों में अकेले भीलवाड़ा में जहरीली शराब से मौतों की यह तीसरी बड़ी घटना है। दरअसल, भीलवाड़ा जिले के मांडलगढ़ थाना इलाके के सारण का खेड़ा गांव में जहरीली शराब पीने से एक महिला समेत 4 व्यक्तियों की मौत हो गयी है। वहीं 5 अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है। उनको उपचार के लिये जिला मुख्यालय के महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। वहां उनका इलाज जारी है।