
जालंधर कैंट (गुलाटी)। कैंट के पार्षदों का कार्याकाल अगले महीने खत्म होने जा रहा है और अगर उनका कार्याकाल ओर आगे न बढ़ाया गया तो बोर्ड में एक सिविल सदस्य को मनोनित करने की प्रक्रिया शुरु की जा सकती है। कैंट के सिविल सदस्यों का कार्याकाल दो बार बढ़ाया गया है। फरवरी में पार्षदों का कार्याकाल खत्म हो जायेगा। जानकारों का कहना है कि पार्षदों के कार्याकाल खत्म होने के बाद एक सिविल सदस्य मनोनित किया जा सकता है और वह कौन हो सकता है इसके बारें में अभी कोई जानकारी नहीं आई है। सूत्रों का कहना है कि सिविल सदस्य को मनोनित करने की प्रक्रिया शुरु हो गई है और फाईल को हाईकमान में भेजा जा चुका है लेकिन इस सबंध में अभी किसी भी तरह की अधिकारीतौर पर पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन कैंट में राजनितिक गलियारों में इस मामले को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है।