
वॉशिंगटन। इराक की अदालत ने ईरानी जनरल और प्रभावशाली इराकी मिलिशिया नेता के मारे जाने के मामले में ट्रंप के खिलाफ गिरफ्तारी वॉरंट जारी किया है। साथ ही बाकायदा इंटरपोल से गिरफ्तारी के लिए मदद भी मांगी है।
वहीं ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम में ट्रंप के इकाउंट को भी ब्लाॅक कर दिया। तमाम तरह के आरोपों से घिरे अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की मुश्किलें अब और भी बढ़ सकती हैं। इराकी अदालत के मीडिया कार्यालय ने कहा कि अमेरिका के ड्रोन हमले में जनरल कासिम सुलेमानी और अबू माहदी अल मुहंदिस के मारे जाने के मामले में बगदाद की जांच अदालत के न्यायाधीश ने वारंट जारी किया गया है। सुलेमानी और मुहंदिस पिछले साल जनवरी में बगदाद हवाईअड्डे के बाहर ड्रोन हमले में मारे गए थे जिससे अमेरिका और इराक के बीच राजनयिक संकट उत्पन्न हो गया था और दोनों के संबंधों में तल्खी आ गई थी।
अमेरिका के वाशिंगटन में प्रदर्शन के दौरान भड़की हिंसा को लेकर पुलिस ने 52 लोगों को गिरफ्तार किया है। स्थानीय पुलिस प्रमुख राॅबर्ट कोन्टी ने बताया कि इनमें 47 लोगों को कर्फ्यू उल्लंघन, चार लोगों को गैर-लाइसेंसी पिस्तौल रखने और एक व्यक्ति को प्रतिबंधित शस्त्र रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों ने वाशिंगटन डीसी में कांग्रेस बिल्डिंग पर हमला कर संपत्ति को नुकसान पहुंचाया था। यह हिंसक घटना उनके द्वारा व्हाइट हाउस के पास हजारों समर्थकों को संबोधित किये जाने के बाद हुयी। प्रदर्शन के दौरान भड़की हिंसा में चार लोगों की मौत हो गयी । मृृतकों में दो महिलाएं शामिल हैं।