
मुंबईः कोरोना वायरस (Coronavirus) से लड़ने के लिए अब वैक्सीनेशन शुरू हो गया है। नए साल पर लोगों को ये तोहफा मिला है। भारत में भी इसकी हलचल तेज हो चुकी है। हम, गोपी किशन, आंखें, वाली एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर (Shilpa Shirodkar) पहली भारतीय एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने हाल ही में वैक्सीन (Corona vaccine) लगवाई है। शिल्पा वैसे तो बड़े पर्दे से लंबे समय से गायब हैं मगर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वैक्सीनेशन के बाद उन्होंने अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है। शिल्पा शिरोडकर (Shilpa Shirodkar) ने अपनी तस्वीरों के साथ ये जानकारी अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से साझा की और बताया, कैसा महसूस कर रही हैं। शिल्पा ने चेहरे पर मास्क लगाया हुआ है साथ ही उनकी बांह पर हल्की सी पट्टी बंधी हुई है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- ‘वैक्सीनेटेड और सुरक्षित….ये न्यू नॉर्मल है….2021 मैं आ रही हूं’।