
भोरंज/सुशील पंडित: विकास खंड भोरंज की विभिन्न ग्राम पंचायतों में मतदान एवं मतगणना प्रक्रिया हेतु नियुक्त किए जाने वाले पीठासीन अधिकारियों तथा मतदान अधिकारियों के लिए स्थानीय पाठशाला में पूर्वाभ्यास सत्र का आयोजन किया गया। एसडीएम राकेश शर्मा और विकास खंड भोरंज के लिए नियुक्त पर्यवेक्षक कृष्ण कुमार की उपस्थिति में आयोजित पूर्वाभ्यास सत्र में 50 मतदान दलों के पीठासीन अधिकारियों और मतदान अधिकारियों ने भाग लिया।

पूर्वाभ्यास सत्र के दौरान इन अधिकारियों को मतदान एवं मतगणना प्रक्रिया के विभिन्न पहलुओं और नियमों की विस्तार से जानकारी दी गई। एसडीएम ने बताया कि कोरोना संकट को देखते हुए भोरंज विकास खंड में मतदान दलों को 50-50 के दो बैच में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। दूसरे बैच के लिए शुक्रवार को पूर्वाभ्यास सत्र का आयोजन किया जाएगा।