
हमीरपुर/सुशील पंडित: जिला में वीरवार को आरटी-पीसीआर टैस्ट में 3 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि गाहली क्षेत्र के गांव नगेहररा में18 और 19 वर्षीय दो युवकों तथा सुजानपुर के वार्ड नंबर 7 में 54 वर्षीय महिला की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है।