
जालंधर (वरुण)। शहर में रेप जैसी घटना सामने आ रही हैं। आज थाना गोराया के अंतर्गत गाव माहल में रहने वाली 14 वर्षीय नाबालिग लड़की से रेप करने का मामला सामने आया है। पीड़ित के परिजनो ने बताया कि उनकी बेटी घर से स्कूल के लिए निकली थी, लेकिन स्कूल बस नहीं मिली तो उसे गांव के ही रहने वाले 30 साल के एक व्यक्ति ने कहाकि मै तुझे स्कूल छोड़ देता हूं, तो वह उसके साथ बैठकर स्कूल के लिए निकल पड़ी।
लेकिन वह व्यक्ति उसे स्कूल न लेजाकर किसी पीजी में ले गया और वहां जा कर उसने लड़की से रेप। रेप करने के बाद उसने पीड़िता से कहाकि अगर तूने यह बात किसी को बताई तो वह उसे जाने से मार देगा। सारी घटना जानने के बाद परिवार के सदस्यों ने इसकी थाना गोराया को दी। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पीड़ित लड़की का मैडीकल करवाने के लिए सरकारी अस्पताल गोराया भेज दिया। गोराया सरकारी अस्पताल के डाक्टरों ने लड़की को जालंधर के सिविल अस्पताल भेज दिया। जिसके बाद एमरजेंसी वार्ड में तैनात तैनात डॉ. ने इस घटना संबंधी स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी।