
मुंबईः राखी सावंत अपनी शादी को लेकर लंबे समय से चर्चा में बनी हुई हैं। राखी के पति रितेश अभी तक किसी के सामने नहीं आए हैं। बिग बॉस में राखी कई बार अपने पति का जिक्र भी कर चुकी हैं। अब राखी ने बताया कि उनका पति शादी के तुरंत बाद ही छोड़कर चला गया और अब तक वापस नहीं आया। गार्डन में राखी, अभिनव और निक्की बैठे होते हैं। राखी बोलती हैं कि हमारे पतिदेव जाओ तुम्हें अगर तलाक देना है तो दे दो। हम नहीं डरते तुमसे। तो अभिनव बोलते हैं कि ऐसे क्यों बोल रही ही हो, तो राखी बोलती है वैसे भी कौन सा फर्क पड़ता है। डेढ़ साल हुआ आया ही नहीं है। शादी की उसी रात तो भाग गया था। शादी हुई मैं अलग कमरे में थी, वो अलग कमरे में था। मेरी मेकअप आर्टिस्ट आई, उसे पता नहीं था। उसने पोस्ट कर दिया राखी सावंत मैरिज। 3 घंटे में आग की तरह न्यूज फैल गई।