
जालंधर कैंट (गुलाटी)। कोरोना के कारण स्कूलों को बंद किया गया था लेकिन आज 5वीं क्लास से लेकर 12वीं तक के छात्रों के लिए स्कूल खोले गए हैं। स्कूलों के खोलने पर करीब 50 प्रतिशत बच्चे स्कूलों में पहुंचे। इस संबंध में कैंट बोर्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल (लड़के) के प्रिंसिपल राजीव सेखड़ी ने बताया कि स्कूल में करीब 50 प्रतिशत बच्चे स्कूल पढ़ने के लिए पहुंचे। उन्होंने बताया कि स्कूल में साफ सफाई के साथ-साथ सोशल डिसटेंस सहित अन्य नियमों की भी पालना की जा रही है।इसी तरह तुलसी एस.डी. सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल रंजना शर्मा ने बताया कि उनके स्कूल में आज पैरंट्स मीटिंग्स थी और सभी पैरंट्स खुश थे कि स्कूल खुल गए हैं और बच्चे पढ़ने के लिए स्कूल आयेंगे। उन्होंने बताया कि किसी भी पैरंट्स ने किसी तरह की अपति नही जताई है। इसी तरह कैंट बोर्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल (लड़की) की। प्रिंसिपल गुरपिनदरजीत कौर ने बताया कि उनके स्कूल में बच्चो की गिनती कम रही है और उन्होंने बच्चो की सुरक्षा के लिए सभी उचित प्रबंध किये है सोशल डिसटेंस का भी पूरा ध्यान रखा गया है।