
जालंधर कैंट (गुलाटी)। कैंट बोर्ड की ओर से नालों की सफाई का काम जोरों से किया जा रहा है।
सफाई मशीनों द्वारा किया जा रहा है और इसी के तहत नालों में से भारी मात्रा में पोलीथिन के लिफाफे निकाल रहे है जो अक्सर सीवरेज जाम जैसी समस्याओं को पैदा करने में सहायक साबित होते है।