
नई दिल्लीः पेट्रोल डीजल के दाम एक बार फिर से बढ़ने शुरू हो गए हैं। लगातार 29 दिन तक स्थिर रहने के बाद आज भी पेट्रोल-डीजल के रेट में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। राजधानी दिल्ली में गुरुवार को पेट्रोल प्रति लीटर 23 पैसे बढ़ कर 84.20 रुपये पर चला गया तो डीजल 26 पैसे महंगा होकर 74.38 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। मुंबई में पेट्रोल 90.83 रुपये और डीजल 81.07 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल 85.68 रुपये और डीजल 77.97 रुपये प्रति लीटर है। चेन्नई में पेट्रोल 86.96 रुपये और डीजल 79.72 रुपये प्रति लीटर है। बैंगलूरु में पेट्रोल 87.04 रुपये और डीजल 78.87 रुपये प्रति लीटर है। नोएडा में पेट्रोल 84.06 रुपये और डीजल 74.82 रुपये प्रति लीटर है। गुरुग्राम में पेट्रोल 82.39 रुपये और डीजल 74.97 रुपये प्रति लीटर है। लखनऊ में पेट्रोल 83.98 रुपये और डीजल 74.74 रुपये प्रति लीटर है। पटना में पेट्रोल 86.75 रुपये और डीजल 79.51 रुपये प्रति लीटर है।