ज्योति चौंक, ब्रैंडरथ रोड, अली पुली मुहल्ला, मच्छी मार्किट में धड़ाधड़ हुए अवैध निर्माण
कारवाई का खाता तक नहीं खोल पाए अफसर,निगम को इस तरह लग रहा चूना , पढ़े पूरी खबर
जालंधर (अनिल वर्मा/ वरुण अग्रवाल)। मच्छी मार्किट में बन रही अवैध इमारत का काम बंद करवाने के लिए बिल्डिंग ब्रांच के एटीपी वजीर राज ने अपने हाथ खड़े करते हुए कहा कि उन्होने इस बिल्डिंग का काम रुकवाने के लिए कई बार बिल्डिंग इंस्पैक्टर अजीत शर्मा को भेजा मगर वह हर बार सियासी दबाव में काम जारी किया जाता है और कारवाई नहीं करने दी जा रही। मौके पर इंस्पैक्टर ने शोकॉस नोटिस जारी करने के लिए प्राप्टी मालिक को मौके पर बुलाया मगर उन्होने बड़े सियासी नेता का फोन करवा कर उसे वापिस भेज दिया।
बता दें कि ज्योति चौंक से मच्छी मार्किट की ओर जाती रोड पर स्थित इंडिया आर्म सेलज कारपोरेशन तथा एशियन कारपोरेट की इमारत का भी दो मंजिला लैंटर डाला गया था जिसके खिलाफ सियासी दबाव का हवाला देते हुए बिल्डिंग ब्रांच के एटीपी वजीर राज ने अपने हाथ खींच लिए थे। मौके पर खुलेआम यहां अवैध कंस्ट्रशन जारी है।
वहीं अली मुहल्ला पुली रोड से शेखां बाजार की ओर जाती सड़क पर भी दो शोरुम लॉकडाउन दौरान तैयार किए गए इससे पहले यहां मकान थे मगर दोनो को बिना नक्शा पास करवाए ही तैयार करवा दिया गया। यहां भी सियासी दबाव का हवाला दिया जा रहा है।
नाज सिनेमा के सामने ब्रैंडरथ रोड पर स्थित नागपाल नामक शोरुम के पीछे बन रहे काम्पलैक्स को बिल्डिंग ब्रांच ने सील किया था मगर यहां भी पिछले तीन महीनों से सील तोड़कर सरेआम काम जारी है। इसकी जानकारी बिल्डिंग ब्रांच के एसटीपी परमपाल सिंह को भी है मगर यहां भी सियासी दबाव के चलते अफसर बैकफुट पर दिखाई दे रहे हैं।